*झाबुआ पुलिस विभाग पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल की पहल पर चलाए जा रहे रक्षा सखी कार्यक्रम के अंतर्गत निरंतर रक्षा सखी पुलिस टीम द्वारा आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इसे आगे जारी रखने के निर्देश दिए है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 21.11.2024 को रक्षा सखी पुलिस टीम द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय रतिमाली, शासकीय माध्यमिक विद्यालय झुमका में विद्यार्थियो को बढ़ते साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया व इससे बचने के उपाय भी बताए एवं बच्चो को गुड टच बैड टच की जानकारी दी व उन्हें रोज स्कूल जाने व अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही ग्राम पीथनपुर बाजार में ग्रामीणों को नशा न करने, हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने यातायात नियमों का पालन करने व अपने बच्चो को रोज स्कूल भेजने हेतु जागरूक किया गया।