संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा रंका से.राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 343 पर हुरदाग गांव के समीप शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूली बच्चों से भरी टेम्पो एक दूसरे टेम्पो से साईड लेने के चक्कर में पलट गई जिसमें सवार ग्यारह बच्चे बुरी तरह घायल हो गए सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के पश्चात दो छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है ।
वहीं दुर्घटना ग्रस्त टेम्पो को उसके मालिक मौके से लेकर भाग गया बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह हुरदाग गांव से टेम्पो पर सवार होकर एक दर्जन छात्र छात्राएं रंका स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय एवं जमा दो उच्च विद्यालय आ रहे थे इसी बीच नाबालिग टेम्पो चालक काफी तेजी से दूसरे टेम्पो से साईड लेने के क्रम में असंतुलित हो कर सड़क किनारे पलट गई जिसमें सवार ग्यारह बच्चे गंभीर रूप से जख्मी और घायल हो गए चीख-पुकार की आवाज सुनकर काफी संख्या में गांव के लोग तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलो को दूसरे वाहन से ।
इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जिसमें आरती कुमारी, रीना कुमारी, सुशीला कुमारी , अखिलेश सिंह, सुनील कुमार सिंह, पुनम कुमारी, मीना कुमारी,नीलम कुमारी, बिदवंती कुमारी,रेखा कुमारी तथा कौशल्या कुमारी के नाम शामिल हैं जिसमें रेखा कुमारी एवं कौशल्या कुमारी की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया है वहीं सड़क दुर्घटना की जानकारी पर पुलिस टीम के पहुंचने के पूर्व टेम्पो मालिक मौके से टेम्पो लेकर फरार हो गया बताया जाता है।