ताज़ा ख़बरें

क्ष.लो.कुंबी.समाज संगठन मुलताई ने सौंपा ज्ञापन

सारणी दिवंगत भाजपा नेता रविन्द्र देशमुख को न्याय दिलाने के लिए

         संदीप मस्की

मुल्ताई. सारणी दिवंगत भाजपा नेता रविन्द्र देशमुख को न्याय दिलाने के लिए संपूर्ण जिले का कुंबी समाज संगठन एकत्रित हो गया है कल आठनेर एवं भैंसदेही के कुंबी समाज संगठन द्वारा तथा आज दिनांक 21.11.2024 को मुल्ताई में क्षत्रिय लो.कुंबी.समाज संगठन मुल्ताई द्वारा रविंद्र देशमुख को न्याय दिलाने हेतु राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की रविन्द्र देशमुख आत्म हत्या मामले को आज 45 दिन बीत चुके है मुख्य आरोपी पूर्व विधायक प्रतिनिधि रंजित सिंह भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे करण सूर्यवंशी नाजिया बानो अब तक कानून की गिरफ्त से फरार चल रहे है प्रशासन द्वारा 5000 का इनाम जारी करने के बाद भी पुलिस प्रशासन अब तक नामी अपराधियों को न पकड़ पाना समझ से परे है समाज के लोगों ने आगे कहा पुलिस प्रशासन द्वारा ईनाम घोषित किए भगोड़े आरोपियों की चौक चौराहे पर पोस्टर न लगवाने पर भी रोष जताया यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो क्षत्रिय लो.कुंबी समाज संगठन पूरे जिले में प्रदर्शन करने के चेतावनी दी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!