पडरौना केंद्रीय कॉमन रिव्यू मिशन के दल ने भारत सरकार के डॉ. के. मदनगोपाल के नेतृत्व में बुधवार से स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं की समीक्षा शुरू कर दी। सबसे पहले सीएमओ कार्यालय के सभागार में बैठक किया। करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में एंटी रैबीज इंजेक्शन की खपत और उपलब्धता, वेक्टर बॉर्न डिजिज, टीबी, आरबीएसके सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं के क्रियांवयन, प्रगति आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की। इसके बाद यह दल तीन अलग टीमें बनाकर सुकरौली क्षेत्र के देवतहां सीएचसी, तमकुहीराज और सेवरही में पहुंचा, जहां चिकित्सकीय व्यवस्था के साथ-साथ बुधवार का दिन होने के कारण नियमित टीकाकरण, आयुष्मान योजना आदि की हकीकत जानी। यह टीम अभी गुरुवार और शुक्रवार को भी जिले में रहकर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जमीनी सच्चाई आंकेगी।
सीआरएम की टीम मंगलवार की देर शाम ही कुशीनगर पहुंच गई थी। पहली बार जनपद आगमन पर सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया के नेतृत्व में स्वास्थ्यविभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने हेतिमपुर टोल प्लाजा पर स्वागत किया था। बुधवार को सुबह करीब 10.30 बजे से सीआरएम की टीम ने सीएमओ कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू की, जो दोपहर करीब डेढ़ बजे तक चली। इस बैठक
में स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं की संबंधित नोडल अधिकारियों से एक-एक कर चर्चा की तथा जानकारी जुटाई। इस टीम में कई महिला सदस्य भी थीं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान, अंधता निवारण, क्षय रोग उन्मूलन, कुत्ते, बिल्ली, बंदर, सियार आदि जानवरों के काटने परके लिए लगाए जाने वाले एंटी रैबीज इंजेक्शन की खपत और उपयोगिता के बारे में जानकारी ली। बैठक के बाद तीन हिस्सों में यह टीम सुकरौली, तमकुहीराज और सेवरही सीएचसी के लिए रवाना हो गई।
सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया ने बताया कि केंद्र एवं राज्य स्तर की इस टीम में 9-9 सदस्य हैं। इनका नेतृत्व भारत सरकार के डॉ. के. मदनगोपाल कर रहे हैं। सभी योजनाओं की समीक्षा गहनतापूर्वक की। जहां आवश्यकता थी, वहां सुधार के निर्देश दिए। पहले दिन की इनकी समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण में सबकुछ संतोषजनक पाया गया।डेढ़ घंटे तक चिकित्सकों व कर्मचारियों में रही अफरा-तफरीः तमकुहीराज। सीआरएम की छह सदस्यीय टीम के तमकुहीराज सीएचसी पहुंचने के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक चिकित्सकों व कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल रहा। डॉ. नीलम सिंह, डॉ. के पुल्या, डॉ. प्रेम सिंह, डॉ. रिचा शर्मा और डॉ. खुशबू सहित 6 सदस्यीय टीम ने अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए फंड के निमित्त जानकारी जुटाई।
उसके बाद टीम के सदस्यों ने ओटी, दवा स्टॉक रुम, दवा वितरण कक्ष, जननी सुरक्षा, आयुष्मान योजना, एचआईवी जांच केंद्र, पैथालॉजी, इमरजेंसी वार्ड, चिकित्सक कक्ष एवं इटीसी कक्ष में जाकर संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ की। टीम ने सीएचसी परिसर का भ्रमण कर साफ सफाई एवं रंगरोगन आदि की जानकारी अधीक्षक डॉ. अमित राय से लेकर कार्यों को सराहा। टीम के सदस्यों ने बताया कि सीएचसी में आयुष्मान कार्ड एवं एचआईवी जांच में अच्छा कार्य किया गया है। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां मिली हैं। उन्हें ठीक करने का निर्देश दिया गया है। एक अन्य टीम ने सेवरही सीएचसी में भी पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के क्रियांवयन की सच्चाई परखी।