ताज़ा ख़बरें

ग्राम फिफराड़ में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर 21 नवम्बर को

खण्डवा-संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में 21 नवम्बर को अटूटखास के ग्राम फिफराड़ के गायत्री मंदिर परिसर मांगलिक भवन में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। जिसमें आयुर्वेद तथा होम्योथपैथी के चिकित्सकों द्वारा विभिन्न व्याधियों,जीवनशैली तथा मौसमजनित रोगों के लिए परामर्श तथा निःशुल्क औषधि वितरण किया जाएगा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा प्रत्येक माह आयुष ग्राम अटूटखास एवं निकटतम आबादी के ग्रामों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य समस्त जनसमुदाय को आयुषविधा द्वारा रोग उपचार, जीवनशैली जनित रोगों से बचाव, योगाभ्यास के प्रति जनजागरूकता तथा व्याधि विशेष में योगाभ्यास/आसनों तथा ध्यानप्रक्रिया का उपयोग कर स्वस्थ रहने के बारे में बताना है।घरेलू रसोई में देसी मसालों,औषधीय पौधों के प्रत्येक घर में रोपण के बारे में जानकारी तथा नैदानिक जांच जैसे रक्ताल्पता मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप से ग्रसित रोगियों की स्क्रीनिंग तथा उचित परामर्श दिया जाना सम्मिलित हैं। इन स्वास्थ्य शिविरों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठजन के सान्निध्यि में आयुष विधाओं के प्रति जनसामान्य में जागरूकता तथा परंपरागत चिकित्सा पद्धति का प्रचार-प्रसार करना भी है। शिविर के माध्यम से चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया आदि की होम्योपैथी बचाव की औषधियों का भी वितरण किया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!