
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा रंका थाना से,,,,,एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने रंका के कंचनपुर से मनरेगा के सहायक अभियंता सह वीपीओ अनुज कुमार को रंगे हाथ 5000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
अभियंता की गिरफ्तारी उसके रंका थाना क्षेत्र के कंचनपुर स्थित घर से हुई है। अनुज कुमार चिनियां प्रखंड में पदस्थापित थे। सुबह चिनिया प्रखंड में बीपीओ के प्रभार में भी थे ।