
संवाददाता फर्रुखाबाद (अमृतपुर ) : कस्वा अमृतपुर के ग्राम नयागांव में श्रीमद् भागवत कथा के छठवां दिन सरस कथावाचिका प्रिया किशोरी जी साथ में आचार्य श्री शिवकुमार जी , ने भगवान कृष्ण की विशेष लीलाओं का वर्णन किया। जिनमे गोवर्धन लीला, माखन चोरी, काली दाह लीला, राधा माधव ।
बताया जब इंद्र ने क्रोधित होकर ब्रज को नष्ट करना चाहा, तब वासुदेव भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठा कर ब्रजमंडल की रक्षा की व वरदान दिया कि इस ब्रज क्षेत्र में कभी किसी प्राकृतिक आपदा का प्रकोप नही होगा। कथा पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ नजर आयी।
भक्तों ने गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना की।
वहीं पर कथा व्यवस्थापक रामकिशोर कुशवाहा तथा कथा में सहयोगी जन धर्मसिंह प्रधान, अक्षयलाल, सर्वेश कुशवाहा, उमेश कुशवाहा, धर्मपाल सिंह तथा विश्वनाथ आदि भक्त जन उपस्थित रहे।