
आज दिनाक 10/6/2024 दिन सोमवार को अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय, गया में जून 2024 को क्लब फूट के ईलाज/प्रबन्धन एव जागरूकता माह के रूप में मनाया गया। जिनमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित बच्चे स्कूल एव आंगनवाड़ी केन्द्रों पर (0-18) के बच्चो का ईलाज निशुल्क कराई जाती है साथ ही बच्चो को फ्लो अप के लिए अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय बुलाया जाता है। इस शिवर में अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय गया के अधीक्षक डॉक्टर विनोद शंकर सिंह, डॉक्टर एन के पासवान, डॉ विनोद कुमार( H.O.D ortho dept), डॉ एम इफरान,हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटर, श्री उज्जवल कुमार Deic manager cum DC RBSK जिला स्वास्थ्य समिति गया के उपस्थित थे
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज