
मिठाई दुकानदार पर नपा ने किया जुर्माना
फफूंद लगी मिठाई का हो रहा था विक्रय
गाडरवारा। शहरी क्षेत्र में चल रही मिठाई दुकानों पर इन दोनों खराब एवं फफूंद वाली मिठाइयां बिक रही हैं जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दे रहा है ऐसा ही मामला पानी के टंकी के पास लगी एक मिठाई दुकान पर देखने को मिला जब एक बच्चा 1 किलो बर्फी खरीद कर ले गया और उल्टी होने लगी तो परिवार वालों ने देखा की बर्फी में फफूंद लगी है यह सूचना मिलते ही समाजसेवी ओ पी गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंचे और मिठाई की ट्रे में रखी बर्फी निकलवा कर देखी जिसमें फफूंद लगी हुई थी तो उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा को इसकी सूचना दी जिस पर नपा अध्यक्ष ने नगर पालिका की टीम भेजकर जाँच कराई एवं दुकानदार पर 5000 का जुर्माना किया गया। साथ ही खराब मिठाई न बेचने की हिदायत दी गई डायल 100 को सूचना देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बर्फी वाली ट्रे जपत करके ले गई लेकिन देखा जा रहा है कि कुछ दुकानदारों को छोड़कर अनेक दुकानदार बनाई गई मिठाइयों में निर्माण की तारीख नहीं डाल रहे हैं जान अपेक्षा है कि खाद्य विभाग कार्रवाई करें ताकि शहर में खराब मिठाई न बिक सके ।