
*पत्नी से हुए झगड़े के बाद पति का शव अलीगढ़ में कंटेनर के सहारे फंदे पर लटका मिला।*
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी निवासी ट्रक चालक का शव अलीगढ़ जनपद के थाना अकराबाद क्षेत्र में 8 जून रात की रात कंटेनर के सहारे फंदे पर लटका मिला। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी परिजन अलीगढ़ पहुंच गए।परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम को सुनील का अपनी पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया था जिसके बाद सुनील शाम को करीब 4 बजे घर से ट्रक लेकर निकल आया और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पोस्मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के गांव नगला दूभी निवासी सुनील पुत्र जदनाम ट्रक चालक था। वह कोलकाता से कंटेनर लेकर फरीदाबाद जा रहा था। 8 जून की रात को अकराबाद थाना पुलिस को सूचना मिली कि गोपी चांदपुर के पास एक कंटेनर के सहारे युवक का शव फंदे पर लटका हुआ है।
मौके पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गई। शव को फंदे से नीचे उतारा। जांच, पड़ताल करने पर शव की शिनाख्त की। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों की दे दी थी। परिजन घर से अलीगढ़ पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया सुनील ट्रक ड्राइवर था शनिवार को सुनील घर आया और उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ जिसके बाद सुनील शनिवार को शाम करीव 4 बजे कंटेनर लेकर निकल गया था। मृतक सुनील की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कंटेनर को कब्जे में ले लिया है।