
गोपालगंज।।
अलग-अलग थाना की पुलिस ने शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए कई जगह से शराब को बरामद किया है और कुछ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार
जादोपुर थाना अंतर्गत रामपुर टेंगराही दियारा से 378 ली0 देशी शराब बरामद भोरे थाना अंतर्गत जगतौली ओ0पी0 से 18 ली0 देशी शराब बरामद, फुलवरिया थाना अंतर्गत धोबहा पुल के पास से एक अपाची बाईक एवं 8.8 ली0 देशी शराब के साथ अनुप सहनी पिता लालू सहनी ग्राम कुवारीडीह थाना भोरे को गिरफ्तार किया गया और कुचायकोट थाना अंतर्गत पकड़ी पुल के पास से दो बाईक एवं 126 ली0 देशी शराब के साथ 01.राकेश सहनी पिता नागेन्द्र सहनी 02. मुन्ना सहनी पिता हरेन्द्र सहनी दोनो सा0 बाघाचौर थाना तरेया सुजान जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया तथा कटेया थाना अंतर्गत सा0 पटखौली से एक बाईक एवं 54 ली0 देशी शराब के साथ 01.दिपू सिंह पिता ललन सिंह सा0 गहनी चकिया थाना कटेया को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। इन सभी आरोपियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।