न्यूज चैनल : वंदे भारत न्यूज लाइव टीवी
न्यूज रिपोर्टर : अमित ठाकुर ( रायसेन )
जिला : रायसेन (मध्य प्रदेश )
दिनाँक : 04/06/2024
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत संसदीय क्षेत्र-18 रायसेन स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना सम्पन्न होने के बाद संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के रिटर्निंग ऑफीसर श्री अरविंद दुबे द्वारा निर्वाचन की घोषणा के उपरांत विजयी उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के श्री शिवराज सिंह चौहान को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
विदिशा संसदीय क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री शिवराज सिंह चौहान को 1116460 मत, इंडियन नेशनल कॉग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी श्री प्रतापभानु शर्मा को 295052 मत, बहुजन समाज पार्टी के श्री किशनलाल लड़िया को 10816 मत, जयप्रकाश जनता दल पार्टी के अभ्यर्थी श्री कमलेश कुमार गौर को 8178 मत, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के अभ्यर्थी श्री धर्मवीर भारती को 2819 मत, राइट टु रिकॉल पार्टी के अभ्यर्थी श्री धर्मेन्द्र सिंह पंवार को 1026 मत, महानवादी पार्टी के अभ्यर्थी श्री भीकम सिंह कुशवाह को 724 मत, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के अभ्यर्थी श्री भाई मुंशीलाल सिलावट को 1117 मत, सपाक्स पार्टी की अभ्यर्थी सीमा शर्मा को 1073 मत, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अब्दुल जब्बार को 1082 मत, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अब्दुल रशीद को 1682 मत, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री धूलसिंह धम्म को 3424 मत तथा निर्दलीय अभ्यर्थी श्री सत्येन्द्र सिंह सिसोदिया को 2925 मत प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त नोटा को 9280 मत प्राप्त हुए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया आभार व्यक्त किया ।
E-mail : iamamit38@gmail.com
Contact : 9893837900
🙏 धन्यवाद 🙏