Uncategorizedउत्तर प्रदेशचित्रकूटताज़ा ख़बरेंदेश

DM,SP चित्रकूट ने मतगणना स्थल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

DM,SP चित्रकूट ने मतगणना स्थल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा


चित्रकूट 3 जून 2024

DM,SP चित्रकूट ने मतगणना स्थल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी संपन्न कराने को लेकर मतगणना स्थल राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट का औचक निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, मतगणना कल 4 जून 2024 को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार मतगणना सकुशल संपन्न कराई जाएगी। 236- चित्रकूट विधानसभा एवं 237- मानिकपुर विधानसभा की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, न्यायिक राजेश प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर पंकज वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!