संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा से मेराल थाना क्षेत्र के ओखरगड़ा पूर्वी पंचायत स्थित गटीयरवा गांव में ईसाई मिशनरियों के द्वारा लोगों को प्रलोभन व दबाव देकर धर्तमातरण कराने को लेकर रविवार को थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
प्राथमिकी में नामजद चार लोगों मे से अखिलेश उरांव तथा सोनू मिंज को मेराल पुलिस ने गिरफ्त में लेकर सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था जहां से जिम्मेनाम पर उन्हें मुक्त कर दिया गया। मामले के बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि रविवार को गटियरवा गांव के मनरूप उरांव द्वारा रविवार को चार लोगों पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए विगत कुछ दिनों से लगातार प्रलोभन देने तथा इसके लिए तैयार नहीं होने पर जबरदस्ती दबाव बनाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गौरतलब हो कि उक्त मामले में जिन चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी उनमें बिहार के रोहतास जिला के मानो गांव निवासी अखिलेश उरांव, मेराल थाना क्षेत्र के गटीअरवा गांव के सोनू मिंज एवं संदीप टोप्पो तथा पूर्णिमा मिंज का नाम शामिल था। जबरदस्ती मतांतरण कराने की जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने गटीअरवा गांव पहुंच ग्रामीणों से पूछताछ की थी तथा विरोध प्रकट किया था।