देहदान कर्तव्य संस्था ने लोगों को बिजली की बचत के लाभ
देह दान कर्त्तव्य संस्था ने बिजली की बचत के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अपने कार्यालय जीवन हॉस्पिटल बेला मार्ग विष्णुपुरी पर डॉ . एसके गौड़ की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी आयोजित की । इस गोष्ठी का संचालन करते हुए संस्था के सचिव डॉ.जयंत शर्मा ने कहा कि आज बिजली की किल्लत से सभी परेशान हैं ।
लेकिन हम विभाग को दोष देने में वक्त जाया करते हैं , जबकि इसकी बचत ही समाधान है और हमें सोचना चाहिए कि बचत कैसे की जाए वहीं इग्जेक्युटिव इंजीनियरिंग राहुल कटियार ने कहा कि बिजली बचत ही उद्देश्य नहीं बल्कि पेड़ लगाना भी जरूरी है । क्योंकि ऊर्जा खत्म नहीं होती बल्कि बदली जा सकती है और इसके लिए हमें अपने घरों से ही शुरुआत करनी चाहिए । एसडीओ सौरभ मंगला ने कहा कि सोलर इनर्जी का अधिक से अधिक प्रयोग करें ।
घर के टीवी , कम्प्यूटर आदिको रिमोट के बजाय स्विच से बन्द करें । डॉ . गौड़ ने कहा कि इसकी बचत स्वयं को फायदेमंद होने के साथ साथ सच्ची देशभक्ति भी है और प्रत्येक देशवासी ऐसा करने में सहयोगी बन सकता है । उन्होंने आगे कहा कि वे सुबह सैर पर जाते समय विद्युत के उपकरणों को वर्षों से निबधि बन्द करते आ रहे हैं ।
शुरुआत में लोगों के ताने व विवादों का सामना करना पड़ा गोष्ठी में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ . एके शर्मा ने कहा कि इस सम्बन्ध में सभी के जागरुक होने की जरूरत है । एडवोकेट अनिल राज ने कहा कि इसका दुरुपयोग सरकारी कार्यालयों में भी काफी होता और वहाँ के मुख्य अधिकारियों को विशेष ध्यान देना चाहिए ।
डॉ . यूसी शर्मा ने कहा कि हमें अपने घरों व पड़ोसियों से इसको शुरुआत करनी चाहिए । यहां पर ऊर्जा की बचत के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बुलाई गई । इस विचार गोष्ठी में यहां पर रक्त वीर अजय सिंह , विवेक अग्रवाल , अजय राणा , एडवोकेट सौरभ अग्रवाल , समाजसेवी दिलीप दामोदर वार्ष्णेय , किरण वार्ष्णेय , सुबेदार सिंह राघव और पप्पू के अलावा चीफ इंजीनियर सुबोध शर्मा मुख्य रूप से सहयोगी बने ।
अमर शहीद वीरांगना महारानी अहिल्याबाई जी के जन्मदिन के मीटिंग का आयोजन किया
3 hours ago
राजस्थान में पंचायती राज मंत्री ने अधिकारियों को दिए गांवों में रहने के आदेश
3 hours ago
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण
4 hours ago
हरसूद और बलड़ी की जल समितियों के सम्मेलन में कलेक्टर श्री गुप्ता ने की अपील
4 hours ago
सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय ने फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में 7 गोल्ड,3 सिल्वर व 1 ब्रांच मेडल अपने नाम किया
5 hours ago
संयुक्त कलेक्टर श्री खतेड़िया होंगे हरसूद के नए एसडीएम
5 hours ago
अब स्कूलों में ही बनेंगे बच्चों के आधार कार्ड , “विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार” अभियान के तहत 20 अगस्त से स्कूलों में लगेंगे आधार पंजीयन शिविर
5 hours ago
पिछले 24 घंटों में खंडवा 4, हरसूद में 7, पुनासा में 8 और खालवा में 11 मिमी हुई वर्षा
5 hours ago
कलेक्टर श्री गुप्ता ने मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश , सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण ढंग से निराकरण करें
5 hours ago
*70+ आयु वर्ग के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 18,000 का लक्ष्य – 15 दिवस में पूरा करने के निर्देश*