बरेली, 2 जून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतगणना कार्मिको का प्रशिक्षण आज राजकीय इण्टर कॉलेज में दो पालियों में सम्पन्न हुआ।
प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण ने अवगत कराया है कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे, मतगणना सुपरवाइजर (बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर मदनलाल) तथा मतगणना सहायक ( गन्ना उत्पादक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर रविन्द्र कुमार) पर एफआईआर दर्ज करायी गयी।