बरेली, 2 जून। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शहर में जाम सम्बंधी समस्या को लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली खबरों का संज्ञान लिया है।
जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक यातायात को आदेशित किया है कि समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली ट्रैफिक सम्बंधी खबरों को व्हाट्सएप के माध्यम से आपको प्रेषित किया जाता रहा है साथ ही मौखिक रूप से भी आदेशित किया गया है। आपसे अपेक्षा की जाती है कि ट्रैफिक जाम से सम्बंधित समस्या के बारे में शीघ्रता से आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे आम जन को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके।