पहले बैच के 52 विद्यार्थियों का रिसर्च प्रोजेक्ट हुआ सम्पन्न
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय कैंपस क्लासेस के एमकॉम प्रथम बैच के 52 विद्यार्थियों ने अपना पहला रिसर्च प्रोजेक्ट पूर्ण कर जमा कर दिया । कैंपस क्लासेस एम कॉम के प्रथम बैच के | रिसर्च प्रोजेक्ट का मूल्यांकन तथा साक्षात्कार परीक्षा संपन्न करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा SV | डिग्री कॉलेज वाणिज्य विभाग की डॉ गुंजन अग्रवाल को एक्सटर्नल एग्जामिनर के तौर पर नामित किया ।
एम.कॉम . कैंपस क्लासेस के फैकल्टी इंचार्ज डॉ कुमुद विवेक ने बताया कि आज राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ कैंपस क्लासेस के स्टडी सेंटर जामिया उर्दू कॉलेज में एमकॉम प्रथम वर्ष 53 छात्रों ने अपना रिसर्च प्रोजेक्ट जमा कर दिया था । जिसमें से 52 छात्रों ने प्रोजेक्ट इंटरव्यू देकर इसे पूर्ण कर लिया है ।
केवल एक छात्र गंभीर रूप से एक्सीडेंट होने के कारण प्रोजेक्ट इंटरव्यू परीक्षा में नहीं बैठ पाया । कैंपस क्लासेस वाणिज्य विभाग के पहले रिसर्च प्रोजेक्ट के सभी विद्यार्थियों प्रोजेक्ट गाइडेंस के लिए दो ग्रुप बनाए गए थे । जिसमें से एक ग्रुप के रिसर्च | सुपरवाइजर कैंपस क्लासेस की फैकल्टी इंचार्ज डॉ कुमुद विवेक तथा दूसरे ग्रुप की प्रोजेक्ट सुपरवाइजर डॉ वर्तिका वर्मा को बनाया गया था ।
दोनों ही ग्रुप के छात्रों ने एक्सटर्नल एग्जामिनर डॉ . गुंजन अग्रवाल , इंटरनल डॉ . वर्तिका वर्मा तथा फैकल्टी इंचार्ज डॉ . कुमुद विवेक के समक्ष अपने प्रोजेक्ट्स का अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रोजेक्ट इंटरव्यू के अंदर प्रोजेक्ट की बारीकियां को बताया । | एक्सटर्नल एग्जामिनर डॉ . गुंजन अग्रवाल ने सभी प्रोजेक्ट्स की बहुत ही सराहना की । साथ ही | प्रोजेक्ट सुपरवाइजर डॉ . कुमुद और डॉ वर्तिका को उनके द्वारा छात्रों को दिए गए कुशल मार्गदर्शन के लिए बधाई दी ।
डॉ . गुंजन अग्रवाल ने जामिया उर्दू कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद सदीक को उनके | सहयोग तथा कैंपस क्लासेस कुशल संचालन के लिए की गई उत्तम व्यवस्थाओं को भी सराहा । इस | अवसर पर कैंपस क्लासेस वाणिज्य संकाय के शिक्षकों एवं छात्रों को कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बधाई प्रेषित की और बताया कि विश्वविद्यालय अपने स्तर पर जल्द से जल्द परीक्षाएं संपन्न करते हुए परीक्षा परिणाम भी अभिलंब घोषित करेगा ।
साथ ही वह इस चीज के लिए भी प्रयासरत है कि | जल्द ही छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर के अंदर ही कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाए । जिससे छात्रों को शिक्षा के साथ – साथ वाणिज्य कौशल का संपूर्ण वातावरण देते हुए रोजगार पटक बारीकियां बताई जा सके ।
मुख्यमंत्री डॉ. श्री मोहन यादव ने संत श्री सियाराम बाबा को दी श्रद्धांजलि
11 hours ago
भाजपा आमदार नितेश राणे यांचे मोठे विधान
11 hours ago
रायगढ़ – लैलूंगा शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय लैलूंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लैलूंगा के ग्राम होर्रोगुडा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
11 hours ago
छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा मार्च से
11 hours ago
गरीबों की सेवा से रोशन होती है इंसानियत:
11 hours ago
चालीसगांव में नायलॉन मांजा जब्त
12 hours ago
*महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के प्रयासों से खंडवा को मिली एक और सौगात: CBG प्लांट की स्थापना*
13 hours ago
*सिंगल यूज पॉलिथीन पर कार्रवाई: 110 किलो अमानक पॉलिथीन जब्त*
14 hours ago
*अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव: नगर निगम प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया*
15 hours ago
झाबुआ के ग्राम भगोर में पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*