
मूंग एवं उड़द के पंजीयन में गिरदावरी पोर्टल पर चढ़ाने की माँग
गाडरवारा।मूंग एवं उड़द उत्पादक किसानों की समर्थन मूल्य पर पंजीयन ना होने की स्थिति को देखते हुए भाजपा नेता पवन पटेल ने पंजीयन में आ रही खामियों को लेकर कृषि विभाग के प्रमुख सचिव कृषि संचालक नरसिंहपुर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से शिकायत पत्र प्रेषित किया है। पटेल ने पत्र में उल्लेख किया है कि गाडरवारा तहसील एवं अन्य तहसीलों में समर्थन मूल्य पर किसानों की मूंग एवं उड़द फसल का 20 मई से 5 जून तक पंजीयन किए जाने के आदेश शासन के द्वारा जारी किए गए हैं। किसानों के पंजीयन ना होने के कारण पोर्टल पर गिरदावरी शो नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि पटवारीयो के द्वारा गिरदावरी पोर्टल पर नहीं चढ़ाई गई है। वही पोर्टल पर किसानों की गिरदावरी शो नही होने के कारण पंजीयन नहीं हो पा रहे हैं। जिससे पंजीयन करने में परेशानी आ रही है। यही हाल रहा तो हजारों किसान अंतिम तिथि तक पंजीयन करने से वंचित हो जाएंगे और उन्हें ओने पौने दामों में मूंग मंडी में बेचना पड़ेगी शासन की नीति का फायदा नहीं हो पाएगा। जिससे पंजीयन ना होने से किसान मूंग की फसल को कृषि उपज मंडियों में समर्थन मूल्य के नीचे विक्रय करने को मजबूर हो रहे हैं और नुकसान उठा रहे हैं। आपसे जनहित में अपेक्षा है कि किसानों की सुविधा को देखते हुए शीघ्र गिरदावरी पोर्टल पर चढ़वाने की कृपा करें। ताकि शासन की मंशा के अनुरूप लाभकारी समर्थन मूल्य का लाभ किसानों को मिल सके।