Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

अम्बेडकरनगर: ग्रामीणों ने एसओजी टीम को बनाया बंधक

जलालपुर (अंबेडकरनगर)। मालीपुर थाना क्षेत्र के सलाहपुर इकबालपुर गांव में सादी वर्दी में पहुंची एसओजी टीम को ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार दिन में बंधक बना लिया। हालांकि बाद में मालीपुर पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।
सलाहपुर गांव में गैर जनपद की एसओ टीम बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए छापा डालने पहुंच गई। उसे एक मामले में जिस आरोपी की तलाश थी वह नहीं मिला। बताया जाता है कि खाते में बड़ी अवैध रकम की लेनदेन की जानकारी होने के बाद ही पुलिस पहुंची थी। वहां पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति के दोस्त से पूछताछ शुरू की। उसे पुलिस के होने की भनक मिली तो वह भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाया तो ग्रामीणों ने सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों को चोर समझ घेर लिया। इसके बाद उन्हें पकड़कर बिठा लिया गया।
बाद में मालीपुर पुलिस ने वहां पहुंचकर मामला शांत कराया। बताया कि यह लोग एसओजी टीम के सदस्य हैं। उधर एसओ मालीपुर ने कहा कि बंधक बनाने जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!