जलालपुर अम्बेडकर नगर। बीते दिवसआबादी की जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से किए गए हमले में चार लोगों के विरुद्ध आधा दर्जन धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मालीपुर थानाक्षेत्र के तारा खुर्द निवासी सुनील कुमार यादव के घर के सामने स्थित आबादी की जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से पंचम राधेश्याम रघुनाथ फूलचंद आदि लोगों ने गोल बंद होकर सुनील यादव के घर पर मंगलवार रात्रि ग्यारह बजे लाठी डंडे से लैस होकर धावा बोल दिया सुनील कुमार यादव जान बचाकर घर में घुस गए और दरवाजा बंद कर लिया ।इस बीच हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी बोलोरो गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए मोबाइल व साइकिल उठा ले गये ।सुनील कुमार यादव ने रात में ही डायल 112 पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और अगले दिन सुबह सुनील यादव को थाने पर आकर तहरीर देने की बात कही ।
2,505 1 minute read