पूह (किन्नौर)। पांच दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास रारंग मेले का आयोजन 12 जून से 16 जून तक होगा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और खेलकूद प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहेंगी।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह विनय मोदी ने राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेला रारंग की तैयारियों को लेकर मेला आयोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पंचायतवासियों सहित खंड के लोगों के सक्रिय सहयोग से इस वर्ष मेले का आयोजन भव्य ढंग से किया जाएगा। बैठक में मेले के उद्घाटनऔर समापन समारोह में मुख्यातिथि को आमंत्रित करने को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा।वहीं मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुकड़ नाटक, खेल प्रतियोगिताएं सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी। इस दौरान विभिन्न महिला मंडलों को भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। विद्या भगत नेगी की रिपोर्ट जिला किन्नौर से
2,535 1 minute read