
जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
धार। सीबीआई की रिपोर्ट के बाद जबलपुर हाईकोर्ट ने धार जिले के 4 नर्सिंग कॉलेज को अनुपयुक्त माना है। मापदंड पर खरे नही उतरने वाले नर्सिंग कॉलेजों को सील करने की कार्रवाई प्रशासन की तरफ से लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। गुरुवार को दोपहर के समय सरदारपुर विधानसभा के ग्राम राजगढ़ में मेला मैदान क्षेत्र में स्थित नवरत्न कॉलेज ऑफ नर्सिंग पहुंची।दरअसल जिले में 15 में से 4 कॉलेजों को अनुपयुक्त पाया गया था। हाईकोर्ट के निर्देश अब प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। धार में स्थित रोशन कॉलेज, राजगढ़ में स्थित नवरत्न कॉलेज, धामनोद में स्थित व्यंकटेश नर्सिंग कॉलेज व पीथमपुर में स्थित प्रयागराज कॉलेजों को लेकर सिल की कार्यवाही हो रही हैं। एक दिन पूर्व शहर में सिल्वर हिल कॉलोनी में पहुंची थी।जहां पर किराए के कमरे में कॉलेज का संचालन किया जा रहा था। वहीं दूसरे दिन जिस कॉलेज को सील किया गया, वो एक पुराने भवन में था। इससे से अंदाजा लगाया जा सकता हैं, कि जिले के नर्सिंग कॉलेज में किस प्रकार पढाई होती होगी।