
श्रवण साहू, धमतरी। ग्राम पंचायत चर्रा में टैक्स राशि गबन करने का मामला सामने आया है। आरटीआई एक्टिविस्ट मोहन पटेल ग्राम चर्रा (कुरुद )जिला धमतरी द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत दस्तावेज से भ्रष्टाचार उजागर किया गया जिसमें शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्य हेतु ग्राम पंचायत में राशि आवंटित किए जाते परंतु जनप्रतिनिधि व अधिकारी इसमें भ्रष्टाचार कर राशि गबन कर राजस्व क्षति पहुंचाते हैं ऐसा ही मामला धमतरी जिले के जनपद पंचायत कुरुद अंतर्गत ग्राम पंचायत चर्रा का हैं।
बिना टिन नंबर के बिल पर राशि भुगतान कर शासन को लगाया चुना :वृत्तीय वर्ष 2013 से 2018 के बीच की जानकारी में यह मामला सामने आया है जिसमें शासन के माल क्रय अधिनियम के विपरीत बिना टिन नंबर के बिल पर राशि भुगतान कर शासन को मिलने वाले टैक्स राशि का गबन कर नुकसान पहुंचाया गया। शिकायत जांच जनपद पंचायत कुरुद जांच अधिकारी डी.एस मरकाम व करारोपण अधिकारी झलेन्द्र कवर द्वारा किया गया। जांच मे राशि वसूली राशि पाया गया जिसमे ग्राम पंचायत चर्रा तत्कालीन सरपंच हरिशचंद्र बांधे से 39737 रूपये राशि व खाली सीमेंट बोरी में 6796 रूपये, तत्कालिक सचिव श्रीमति कन्या बघेल 21213 रूपये, महेंद्र कुमार साहू द्वारा पालन नहीं करने पर रूपये वसूली राशि पाया गया।
दोषियों पर कार्यवाही करने आरटीआई एक्टिविस्ट ने लिखा पत्र:
नियमों की अवेहला करने वाले दोषियों व अधिकारी पर अनुसात्मक कार्यवाही हेतु मोहन पटेल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी, पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर धमतरी को आवश्यक कार्यवाही एवं विभागीय एफ.आई. आर दर्ज कर राशि वसूली कर निलंबित करने एवं दोषी अधिकारियों की पदोन्नति व वेतन वृद्धि रोकने एवं सर्विस बुक में उल्लेख करने हेतु ज्ञापन दिया है।