‘ बच्चा वार्ड हुआ फुल , अव्यवस्थाएं हावी
गर्मी में बच्चों के साथ साथ जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड भी बुरी तरह बीमार स्थिति में पहुंच गया है । 27 बेड वाले बच्चा वार्ड में अब तक एक बेड पर दो बच्चों को भर्ती किया जा रहा था । अब उस पर तीन – तीन बच्चों को भर्ती करने की तैयारी है । ऊपर से उसमें बिना पानी कूलर और बेहाल किए हुए है । जिसके चलते तीमारदार बच्चों को लेकर बाहर आ गए । इधर , अब वहां बरामदे में बेड बिछवाने की तैयारी चल रही है । इन दिनों डायरिया से पीड़ित बच्चे लगातार अस्पताल में पहुंच रहे हैं । रविवार तक यहां का बच्चा वार्ड फुल था । प्रत्येक बेड पर दो बच्चे लेटे हुए थे । सोमवार की ओपीडी में 250 बच्चे दिखाने पहुंचे , जिनमें से 25 को भर्ती किया गया है । ऐसे में नए मरीजों अब उसी वार्ड में एक बेड पर तीन के क्रम में लिटाया जाएगा । इसके लिए बरामदे में भी बेड बिछवाए जाने की व्यवस्था है । इस दौरान सीएमएस ने भी वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए । सीएमएस डॉ . जगवीर सिंह का कहना है कि भीड़ बढ़ रही है , फिर भी इंतजाम किए जा रहे हैं । इधर , सामान्य ओपीडी में भी दिन भर खासी भीड़ रही ।