मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद अनफिट नर्सिंग कॉलेजों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई।
31 जिलों में 66 नर्सिंग कॉलेजों को closed down किया जा रहा है।
इंदौर सहित कई जिलों में हो चुकी है कार्यवाही।
कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन ने कलेक्टर्स को दी सूची…. कहा….हाईकोर्ट के आदेश अनुसार करें कार्रवाई।
इस आदेश से नर्सिंग कॉलेजों के पुराने विद्यार्थी नहीं होंगे प्रभावित, विद्यार्थी दे सकेंगे परीक्षा।
अनुपयुक्त 66 नर्सिंग महाविद्यालय की जिलेवार सूची जिनकी मान्यता कोर्ट के आदेश से पूरा निरस्त की गई है।