*झोलाछाप डॉक्टर गुल्ली और डॉक्टर इंद्रावती पर आखिर क्यों मेहरबान है* *सीएमओ*
*अम्बेडकर नगर*
आखिर किन करणो से डॉक्टर गुल्ली और डॉक्टर इंद्रावती पर कार्रवाई करने में हीला हवाली कर रहे संबंधित अधिकारी
सैदापुर संत कबीर इंटर कॉलेज के बगल में स्थित है डॉक्टर गुल्ली का अवैध क्लिनिक मेडिकल स्टोर के नाम पर बिना किसी डिग्री के करते हैं मरीजों का इलाज
मेडिकल स्टोर का लाइसेंस है किसी और के नाम से चलाते हैं अप्रशिक्षित डॉक्टर गुल्ली
वही सिकंदरपुर में किस्मत टेंट हाउस के बगल में डॉक्टर इंद्रावती के नर्सिंग होम पर अप्रशिक्षित लोगों द्वारा करवाया जाता है महिलाओं का प्रसव और गर्भपात
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ नूर मोहम्मद के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने जांच में दोनों जगह पर पाया गया है अवैध इलाज करने का प्रमाण
फिर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्रवाई करने में कर रहे हैं हीला हवाली वाली
विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण जनपद में फल फूल रहे अवैध नर्सिंग होम और क्लिनिक