*रास्ते के विवाद में दबंगों ने दंपति के घर में घुसकर लाठी डंडों से को मारपीट*
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव नगला वीरे में बीती शाम दबंगों ने रास्ते के विवाद में दंपति को घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी दी पीड़िता ने कुर्रा थाने में तहरीर दी है।
मामले के अनुसार शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के ग्राम नगला वीरे निवासी प्रदीप कुमार अपनी पत्नी शिखा देवी के साथ घर के बाहर खड़े थे। उसी समय गांव निवासी राम सिंह अपने पुत्र राजू और रामू के साथ शराब के नशे में आए और शिखा देवी और उनके पति को गाली गलौज देने लगे जब विरोध किया तो दबंगों ने लाठी डंडों से मारपीट की ओर दोनो को घायल कर दिया। दबंगों ने दोनो को जान से मारने की धमकी दी और कट्टा लहराते हुए चले गए रविवार की सुबह पीड़िता ने थाना कुर्रां में राम सिंह और उनके दोनो पुत्रो राजू और रामू के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर लेकर पीड़िता को भरोसा दिया है जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।