Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंदेश

एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने खनन माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी कर भाजपा के मंत्री और नेताओं की फोटो लगी तीन जेसीबी की सील*

*एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने खनन माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी कर भाजपा के मंत्री और नेताओं की फोटो लगी तीन जेसीबी की सील*

मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*

मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र में उस समय खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया जब एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र में छापेमार कारवाई करते हुए भाजपा के मंत्री और विधायक की फोटो लगी तीन जेसीबी को सील कर दिया।

 

मैनपुरी में क्षेत्राधिकारी ने एसडीएम के साथ भोगांव थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान मिट्टी का खनन कर रहीं तीन जेसीबी मिली। अधिकारियों ने इनको सीज कर दिया है। इस कार्रवाई से जेसीबी संचालकों में अफरातफरी मच गई।

क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह को शुक्रवार को देर रात क्षेत्र में मिट्टी के खनन की सूचना मिली। क्षेत्राधिकारी ने एसडीएम संध्या शर्मा के साथ आलीपुर खेड़ा क्षेत्र में खनन कर रही एक जेसीबी तथा रुई के पास से दो जेसीबी को बरामद कर लिया।

पुलिस को देखकर जेसीबी चालक भाग गए। पुलिस तीनों जेसीबी को थाने ले गई। खनन अधिकारी शिवदयाल को बुलाकर लिखापढ़ी के बाद सीज कर दिया। रात में बरामद की गई एक जेसीबी एक भाजपा नेता की बताई जा रही है। जेसीबी पर भाजपा के कैबिनेट मंत्री तथा विधायक की बड़ी फोटो लगी हुई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!