अंबेडकरनगर
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर शुक्रवार को दिनभर राजनीतिक दल बूथ प्रबंधन में लगे रहे। प्रत्याशियों के आवास से लेकर चुनावी कार्यालय तक सभी बूथों तक मतदान सामग्री पहुंचाने की समीक्षा होती रही।
दरअसल ज्यादातर बूथों पर सामग्रियां पहले ही पहुंचा दी गई हैं।
शुक्रवार को बूथ कमेटियों तक मतदान सामग्री पहुंचाने के अलावा कार्यकर्ताओं को वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान के दिन प्रयास तेज रखने के निर्देश दिए। भाजपा, बसपा और इंडी गठबंधन सहित निर्दलीय व अन्य दलों के नेता सुबह से लेकर देर रात तक क्षेत्र के अपने हर मतदाता तक पर्ची पहुंचने के साथ ही मतदान करने की अपील करते नजर आए। इसके साथ ही राजनीतिक दल अपने विपक्षी प्रत्याशियों की हर गतिविधि व अन्य तमाम पहलू पर पैनी नजर बनाए रहे। दूरस्थ इलाकों वाले बूथों पर कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन मुस्तैद रहने के लिए प्रेरित किया जाता रहा।
जिले में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए असली तैयारी बूथ मैनेजमेंट की हुई है। बूथ प्रबंधन के तहत प्रत्याशियों से जुड़े लोग घर-घर जाकर वोटरों को उन्हें अपने पक्ष में वोट देने के लिए शुक्रवार को अनुरोध करते रहे। अपने पक्ष में वोट के जुगाड़ के लिए बड़े चुनाव प्रबंधक भी घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगते दिखे।