अंबेडकरनगर
जिले के 1899 बूथों पर होने वाले मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए शुक्रवार देर शाम तक पोलिंग पार्टियां संबंधित बूथों पर पहुंच गईं। रात तक पोलिंग पार्टियों ने संबंधित बूथ पर जरूरीइससे पहले शुक्रवार को अकबरपुर नगर स्थित हवाईपट्टी से गहमागहमी के माहौल में पोलिंग पार्टियां संबंधित बूथ के लिए रवाना हुईं।
देर शाम तक पोलिंग बूथ पर पहुंचीं पोलिंग पार्टियों ने अपने-अपने बूथ पर जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर लीं। महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइन के लिए बांस लगाकर रस्सी बांध दी गई। साथ ही उस पर महिला व पुरुष लिखी तख्ती भी लगा दी गई। इसके साथ ही कक्ष के अंदर ईवीएम को रखने का स्थान तय किया गया। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि जिस स्थान पर ईवीएम रखी गई है वहां प्रकाश की समुचित व्यवस्था है या नहीं। इसके साथ ही पीठासीन अधिकारी, मतदान प्रथम, द्वितीय व तृतीय अधिकारी के बैठने की भी समुचित व्यवस्था शुक्रवार देर शाम तक ही पूरी कर ली गईं। इस बीच अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थित बूथ पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
इससे पहले शुक्रवार को सुबह से ही अकबरपुर नगर स्थित हवाईपट्टी से पोलिंग पार्टियों के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया जो दोपहर बाद तक चलता रहा। इस प्रक्रिया से हवाईपट्टी पर काफी देर तक गहमागहमी का माहौल रहा।
हवाईपट्टी पर पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए विधानसभावार स्टॉल लगे हुए थे। उनके लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। डीएम अविनाश सिंह व एसपी डॉ. कौस्तुभ लगातार व्यवस्था पर नजर रखे रहे। इस दौरान सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम डॉ. सदानंद गुप्ता, एएसपी विशाल पांडेय, डीडीओ सुनील तिवारी, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने लिया जायजा
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने हवाईपट्टी पहुंचकर जायजा लिया। वे लगातार पोलिंग पार्टियों को निर्देशित करते रहे। कहा कि अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर समय रहते जरूरी तैयारियां जरूर पूरी कर लें। इसके साथ ही विधानसभावार पोलिंग पार्टियों को ईवीएम समेत अन्य चुनाव संबंधित सामग्रियों को उपलब्ध कराने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी दिशा-निर्देश दिया।