खींवसर- शहर में शुक्रवार को तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। जिससे लोगों को हल्की राहत मिली। वहीं पानी का छिड़काव कर शहर में राहत प्रदान की गई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बादल छाए रहने से तापमान स्थित रहेगा। वहीं रविवार को बढ़ेगा। नौतपा शनिवार से शुरू हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इसमें अगले 3 दिन भीषण गर्मी होगी। इस दौरान नागौर,अजमेर, जैसलमेर, बाड़मेर, फलौदी, श्रीगंगानगर में पारा 50 डिग्री पहुंच सकता है। इसके बाद पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश होने से राहत मिलने की संभावना है। तापमान 2 से 3 डिग्री लुढ़कने के आसार हैं।
संवादाता- अमित शर्मा, खींवासर, नागौर,राज.
919828967336
2,512 Less than a minute