शादी के लिए सामान लेने जा रहे युवक की पिटाई
अलीगढ़ । महानगर के कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा में मंगलवार रात अपनी भतीजी की शादी का सामान लेने जा रहे युवक को कुछ लोगों ने पीट दिया । मामले में पुलिस ने दो युवकों को शांति भंग में पाबंद किया है । बताया गया है कि भुजपुरा का चेतन बाजार सामान लेने जा रहा था । रास्ते में उसे समुदाय विशेष के युवकों ने घेरकर पीट दिया । मामला पुरानी रंजिश का बताया गया है । इस दौरान गोली मारने तक की धमकी दी गई । इस सूचना पर राष्ट्रीय गो रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललेश उपाध्याय , उमेशचंद्र , विजयपाल पुलिस चौकी पहुंच गए । पुलिस ने मौके से पकड़े नन्ने व रमजानी को शांति भंग में पाबंद किया है ।