Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकपूरथलाताज़ा ख़बरेंपंजाबलुधियाना

पटियाला में प्रधानमंत्री मोदी की रैली, प्रधानमंत्री पहली बार परनीत कौर के लिए पटियाला में रैली की

भगवंत मान को बताया 'कागजी सीएम' इंडी गठबधंन पर जमकर फूटा प्रधानमंत्री का गुस्सा

पांच लोकसभा सीटों को साधा

मोदी ने पटियाला से परनीत कौर, संगरूर से अरविंद खन्ना, बठिंडा से परमपाल कौर, फरीदकोट से हंसराज हंस और फतेहगढ़ साहिब से गेजा राम वाल्मीकि के लिए वोट की अपील की।

 

मोदी बोलेहमने वीर बाल दिवस शुरू किया 

हमारी सरकार ने लंगर को टैक्स से मुक्त किया। साहिबजादों के बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस शुरू किया। देश के लोगों को इतने बड़े बलिदान के बारे में जानकारी नहीं थी, इसलिए ये दिवस शुरू किया।

 

करतारपुर साहिब की भी बात की

कांग्रेस ने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया। 70 साल तक हमें करतारपुर साहिब के दूरबीन से दर्शन करने पड़े। बंटवारे के समय अगर मैं होता तो पाकिस्तान से करतापुर लेकर रहता। गुरुओं की सेवा से बड़ा कुछ नहीं है। आज करतारपुर साहिब कॉरिडोर से श्रद्धालु गर्व के साथ दर्शन के लिए जाते हैं।

 

राम मंदिर का जिक्र

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया। हमारी आस्था की हर बात से उनको नफरत है। ये घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी, घोर परिवारवादी लोग है।

सीएम को बताया कागजी सीएम

पंजाब के लोगों ने खेती से लेकर उद्योगों तक में अपना योगदान दिया है। कट्टर भ्रष्टाचारियों ने पंजाब का हाल खराब कर दिया। यहां राज्य सरकार का आदेश नहीं चलता। यहां खनन माफिया का राज है। कागजी सीएम को दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने से ही फुर्सत नहीं है। अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जो अपने गुरु अन्ना हजारे के साथ धोखा कर सकते हैं, जो दिन में 10 बार झूठ बोलते हैं। वे पंजाब का भला नहीं कर सकते।

 

पटियाला से यादें जुड़ीं

पीएम मोदी ने कहा कि पटियाला से मेरी बहुत यादें जुड़ी हैं। यहां दोस्तों के साथ बारादरी गार्डन में घूमना याद है। जब भी पंजाब आता हूं, यहां से प्यार बढ़ जाता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!