Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

विजयीपुर का कुर्थियां गांव रोड के लिए करेगा मतदान का बहिष्कार।

 

विजयीपुर का कुर्थियां गांव रोड के लिए करेगा मतदान का बहिष्कार।

 विजयीपुर

लोकसभा चुनाव को लेकर विजयीपुर प्रखंड के कुर्थियां गांव के लोगों ने इस बार 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 77 साल बाद आज भी कुर्थियां गांव को एक अदद संपर्क मार्ग नसीब नहीं हुआ। ऐसे में विकास से और विकास करने वाले तंत्रों से भरोसा उठ गया है। जब हमारी कोई सुनने वाला नहीं तो हमारे वोट देने न देने का कोई विशेष मतलब भी नही है।
गांव की चौहद्दी कुछ इस प्रकार है उत्तर में पगरा ,दक्षिण में लाला के मठिया, पूर्व दिशा में खजुहां कला तथा पश्चिम में लाला का बेलवां है। उत्तर में सिर्फ खेत है। पूर्व में एक मार्ग है जिसमें खजुहां कला के किसानों का खेत है बार-बार आग्रह के बाद भी किसान अपनी जमीन सड़क के लिए नहीं दिए हैं। गांव में संपर्क मार्ग हेतु खड़ंजा और पगडंडी है। चारों तरफ गांव में आने-जाने का मार्ग है किंतु गांव से बाहर निकलने का कोई रोड नहीं है। चुनाव आते ही नेता लोग वोट मांगने आते हैं और वादे करके चले जाते हैं। स्थानीय स्तर पर बहुत पहले के पूर्व मुखिया स्वर्गीय कमला मिश्र ने गांव में खडंजे का निर्माण कराया था किंतु इसके बाद मुखिया हो या विधायक अथवा सांसद किसी का ध्यान इस गांव की ओर नहीं गया। इसलिए ग्रामीणों ने इस बार मतदान नहीं करने का ठान लिया है। ग्रामीण कहते हैं कि जब तक रोड नहीं बनेगा तब तक वोट नहीं दिया जाएगा। ग्रामीणों में दिलीप शर्मा,रामप्रसाद पांडे, बैजनाथ भगत, हरि मांझी ,आदित्य पांडे सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने हाथ उठाकर के मतदान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!