1791 कर्मी कराएंगे सभी 373 बूथों पर मतदान
- भोरे गोपालगंज
गोपालगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शनिवार को होने वाले मतदान के लिए प्रचार का शोर गुरुवार की शाम थम गया। उधर प्रशासनिक महकमा शान्ति पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने की तैयारी में जुट गया है।इसी के तहत बीपीएस कॉलेज भोरे में बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों ने योगदान कर लिया। इसके बाद गांधी स्मारक हाईस्कूल भोरे में बनाए गए कैम्प में मतदान दल के सदस्यों का मिलान आपस में हुआ।मालूम हो कि भोरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 373 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।इन बूथों पर चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 1791मतदान कर्मियों को लगाया गया है।
बीपीएस कॉलेज भोरे में बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों ने योगदान कर लिया। इन कर्मियों में पीठासीन पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के सभी मतदान दल कर्मी शामिल हैं। डिस्पैच सेंटर पर ही योगदान देने के बाद उन्हें अंतिम ब्रीफिंग दी गई।साथ ही मतदान दल कर्मियों को अंतिम नियुक्ति पत्र भी दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार कुल 373 मतदान केंद्रों के लिए 1791 मतदान कर्मी लगाए गए हैं।इसमें 297 को रिजर्व में रखा गया हैं।पूरे विधानसभा क्षेत्र को 43 सेक्टरों में बांटा गया है।इन सभी सेक्टरों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान और महिला कर्मी रहेंगे।