रीवा के सब्जी मंडी में बिक रही अवैध शराब
रीवा जिले में थाना प्रभारियों का चल रहा गजब का खेला एक ओर गिट्टी लोड ट्रक से लेनदेन का मामला गर्माने के बाद अब की जा रही नियमों के तहत कार्यवाई, तो वही शराब ठेकेदार के पैसे की लालच ने दो थानों के समझौता कर सब्जी मंडी में शुरू करा दी शराब की पैकारी जहा लगता है सुरा प्रेमियों का जामावडा सब्जी व्यापारी से लेकर आम जनता है परेशान, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है,पान की बंदी गोमती में रखी जाती है अवैध शराब की खेप |