Uncategorizedअजमेरअन्य खबरेङीङवाणा-कुचामनजयपुरजोधपुर ताज़ा ख़बरेंबीकानेरराजस्थान

नरसिंह चतुर्दशी मेले का आयोजन |

मंदिर में नरसिंह चतुर्दशी मेले का आयोजन |

खींवसर- शहर के बंशीवाला मंदिर में बुधवार को नरसिंह चतुर्दशी मेले का आयोजन किया। इसमें शाम 7 बजे से मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद भगवान नरसिंह भगवान, प्रहलाद, हिरण्यकश्यप और मल्लुका तैयार होकर पहुंचे। नरसिंह अवतार का रुप 7.10 बजे तक मंत्रोचारण के साथ धारण किया। देर शाम जब पारा 40 डिग्री सेल्सियस चल रहा था, इसी दौरान शाम 7.27 बजे नरसिंह भगवान ने श्रद्धालुओं को दर्शन देने बंशीवाला मंदिर परिसर में पहुंचे। यहां से नरसिंह भगवान ने पाटे पर आकर प्रहलाद को गोद में लिया। इसके बाद नरसिंह भगवान मंदिर परिसर की तिबारियों में पहुंचकर रम्मत की। इस दौरान मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में भक्तों ने रम्मत देखकर बोलो छननननन नरसिंह देव की जय के जयकारे लगाए।
संवादाता- अमित खींवसर, नागौर,राज.
919828967336

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!