Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक जप्त

 

कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक जप्त

गोपालगंज

पुलिस ने वाहन जांच के दौरान देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया।बताया जता है कि थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में सोमवार को लगभग एक बजे थावे दुर्गामंदिर गोलंबर चौक पर वाहन जांच की जा रही थी।उसी दौरान मीरगंज के तरफ से बाइक चलाते हुए एक युवक आया और पुलिस को देखकर कर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया।जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया।थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार 19 वर्षीय युवक जादोपुर थाना के जादोपुर गांव के अमरेश सहनी बताया जाता है।तलाशी लेने पर कमर में खोसा हुआ एक देशी कट्टा और पॉकेट से एक मोबाइल बरामद हुआ।मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर बाइक को जप्त कर लिया गया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने बरामद देशी कट्टा के बारे में कोई संतोषजनक जबाब नही दिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित अमरेश सहनी से पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया।वाहन जांच के दौरान जमादार नीरज कुमार पांडेय सहित पुलिस बल मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!