
पोठिया। पोठिया प्रखंड अंतर्गत डांगीबस्ती पूर्व मुखिया अजीजुर रहमान तथा उनकी धर्म पत्नी असगरी बेगम रात को हज के लिए रवाना हो गए हैं। इस मौके पर परिजनों सहित डाँगीबस्ती के ग्रामीणों ने विदाई समारोह का आयोजन कर बड़े ही सम्मान के साथ फूल माला पहना कर स्वागत किया और दोनों दम्पति को हज यात्रा के लिए विदाई की। पोठिया प्रखंड अंतर्गत बुढनई पंचायत के पूर्व मुखिया डांगीबस्ती निवासी अजीजुर रहमान व उनकी पत्नी असगरी बेगम रविवार रात को हज यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले ग्रामीणों ने दोनों हज यात्रियों को फूल का माला पहनाकर बारी बारी से स्वागत किया,फिर बड़े ही धूमधाम के साथ विदाई की।परिजनों ने बताया की यहाँ से रेल मार्ग द्वारा मुम्बई तथा मुम्बई से वायु मार्ग द्वारा सऊदी के जेद्दा में उतरेंगे।