Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेशमौसमराजस्थान

तेज धूप निकली, लू चली और फिर उठा धूल का बवंडर

सीकर. जिले में भीषण गर्मी का दौर रविवार को भी जारी रहा। सुबह की शुरुआत साफ मौसम से हुई। सूरज निकलने के साथ ही प्रचंड धूप और लू ने जन जीवन को झकझोर कर रख दिया। दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया। बादलों का आना-जाना शुरू हो गया। देखते ही देखते दक्षिणी-पूर्वी व दक्षिणी पश्चिमी दिशा में आसमान में धूल का बवंडर छा गया। धूल के बवंडर से एकबारगी जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा सा छा गया। फिर तेज हवा के साथ आंधी चलना शुरू हो गई और जिले के कई इलाकों में आंधी चली।

रात होने तक तेज हवा के साथ मिट्टी उड़ती रही। कई जगह आंधी के बाद फुहारें भी गिरी। तेज धूप, लू और आंधा चलने से उमस का प्रकोप बढ़ गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!