
टाइटल : शेखपुरा के सदर अस्पताल में
मरीजों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं, पानी खरीद कर बुझा रहे हैं प्यास…
👉 शेखपुरा/ सरकारी सदर अस्पताल/ बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे: शेखपुरा जिले के सबसे बड़े सरकारी सदर अस्पताल में भीषण गर्मी में मरीज व उसके परिजन बूंद बूंद पानी कोतरस रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ऐसे हालात में कर्मियों के लापरवाही का दोष मढ़कर पल्ला झाड़ रहा है। शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचे ने वाले मरीज को पीने का शुद्ध पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। इससे मरीज सहित अस्पताल में कार्य कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि अस्पताल में कर्मी घर से अपनी व्यवस्था कर पहुंचते हैं।
जबकि मरीजों को अस्पताल के बाहर बाजार से बोतल बंद पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। यह स्थिति कोई नहीं नहीं है वरना कई महीनो से यह समस्या बरकरार है।
बताते चले कि इस दिशा में कोई पहल नहीं हो पा रही है। अस्पताल में मरीजों को पानी के लिए अlरो मशीन लगाया गया था इसके खराब होने के बाद इसकी मरम्मत आज तक नहीं हो पाई है और ना ही नहीं मशीन ही लग पाई है। जबकि दवा काउंटर के पीछे आरो मशीन शोभा की वस्तु बनी हुई है। बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन इस दिशा में गंभीर नहीं है और मरीज पानी के लिए भटकने पर विवस है। अस्पताल में भर्ती और इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भले ही चिकित्सकों द्वारा पेयजल को स्वच्छ कर पीने की सलाह दी जाती है लेकिन इसके लिए अस्पताल में मरीजों को ही शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में पानी के लिए नल और टैंक लगाया गया है जिससे कभी कभार ही पानी निकलता है। दरअसल अस्पताल परिसर में पानी के लिए आधारभूत संरचना की कोई कमी नहीं है। डीप बोरिंग परिसर में ही है। वही पूछे जाने पर सदर अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में मरीजों को शुद्ध पानी मुहैया कराने को लेकर परिसर में कई स्थान पर नल लगाया गया है।
👉 इसे भी पढ़े :दो पक्षों में मारपीट 6 लोग हुए घायल…