
बेतुल जिले के सारणी नगर पालिका के 36 वार्डों में बेखोफ जारी है खुलेआम सट्टा अभी पिछले सप्ताह सारणी पुलिस ने खानापूर्ति करके सात मामूली सट्टा पर्ची लिखने वालों को पकड़कर इतिश्री कर ली जब की में सट्टा किंग पाथाखेड़ा का आज भी पुलिस कि पकड़ से दुर होके अनजान बनकर पेसा कमा रहा हे ऐसा भी नहीं कि पुलिस को इसकी जानकारी नहीं पुरी जानकारी होने के बाद भी मामुली लोगों को पकड़ना समझ से परे है वे से सारणी में सट्टा के तीन किंग लोग हे जिन्होंने आपस में एरिया बांट लिया है फलाने को सारणी ठिकाने को पाथाखेड़ा ओर एक अन्य को भिगोना एरिया दे दिया सट्टा का यह कारोबार आज भी धडल्ले से चल रहा हे रोज लाखों का दांव सट्टा पर लगता है ओर स्टोरी मालामाल हो जाता है जब कभी कोई बाहर कि टिम जांच करने आती है तो सट्टा बंद हो जाता है ओर टिम के जाते हि फिर चालु हो जाता है सट्टा सट्टा का यह कारोबार विगत साल से बंद था ओर अब खुलेआम सट्टा चल रहा जब तक सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे सर रहे तब तक सट्टा पुरी तरह बंद था उनके जाते हि सट्टा पुरी तरह खुलेआम चालु हो गया सट्टा का यह कारोबार सारणी में मछली कांटा मठारदेव कालोनी बाजार मोहल्ला जय स्तंभ के पास पाथाखेड़ा में शास्त्री नगर हापड के पास लाल झंडा चोक में सूरेश काका के शिवाजी नगर वाचनालय के ठिक सामने बने एक छोटे से मकान मे जो वार्ड 26 में आता है वहां डिलिंग केम्प में पानी कि टंकी के पास पुराना बाजार में जुट चुकी शोभापुर बेल्ट लाइन के पास बीएम एस कि बाऊन्डरी के पास एक निजी कंपनी के टावर के पास सुभाष नगर में प्रेम नगर में अम्बेडकर नगर में बस स्टैंड के पास शोभापुर में कालीमाई बाजार के पास बेकं के पास केलाश नगर में ओर बगडोना बस्ती में खुलेआम चल रहा है सट्टा को लेकर जब कोई शिकायत करता है तो पुलिस उसे धमकी देती है बेतुल पुलिस अधिक्षक महोदय जी ध्यान दें खुलेआम चल रहे सट्टा को बंद कर में सट्टा किंग पर जिला बदर कि कार्रवाई करें क्योंकि ये जितने भी सट्टा किंग है आदतन अपराधी है ओर भाजपा कि आड़ में अपना काला कारोबार चला रहे हैं