उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अन्तर्गत अपराध क्र 247/ 24 दिनाक 16 /05/24 को धारा 302 के अपराध में मृतिका राजकुमारी गुप्ता उम्र 55 साल की उसके दामाद शंकर गुप्ता द्वारा चाकू जैसे हथियार से चोट पहुँचाया । जिसकी इलाज दौरान मृत्यु हो गयी,जहाँ-शहडोल जोन के एडीजी-डीसी सागर के द्वारा, ग्राम-जारहा में पहुंचकर घटना स्थल का विजिट करते हुये, आरोपी शंकर गुप्ता,निवासी सिनेमा रोड बुढार को गिरफ्तार कराने वाले को 30000 के इनाम की घोषणा की है,*
*इस मामले में मृतिका राजकुमारी पति स्व अशोक गुप्ता विधवा है,जिसके एक पुत्र संजू गुप्ता एवम एक पुत्री सीमा गुप्ता है।पुत्री का विवाह आरोपी शंकर गुप्ता निवासी बुढ़ार से कुछ वर्ष पहले हुई थी,जिससे एक पुत्र ढाई वर्ष की है।परन्तु विवाह उपरांत किन्ही कारणों से दोनों पति पत्नी में विवाद की स्थिति बनी रही,इसी बीच मृतिका माँ ने बेटी का दूसरा विवाह मानपुर के किसी गांव में कर दिया,जहाँ फिलहाल बेटी सीमा अपनी ढाई वर्ष की पुत्री के साथ खुश है।इसी बीच 9 मई गुरुवार की दरमियानी रात दामाद शंकर गुप्ता ग्राम जरहा स्थित मृतिका के घर पहुंचा और विवाद करने लगा,बताया जाता है कि इसी बीच आरोपी दामाद ने सास पर चाकुओ से हमला कर दिया,जिसमे मृतिका राजकुमारी गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हुई थी,बाद में उसे शहडोल स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया था,परन्तु इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।बाद में मृतिका का अंतिम संस्कार ग्राम जरहा में किया गया।घटना के बाद सम्बन्धित नोरोजाबाद थाने में 16 मई को हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है,जिसकी पुलिस विवेचना कर रही है।हत्या जैसे संगीन मामले में फरार आरोपी दामाद की गिरफ्तारी के लिए घटना स्थल पहुंचे एडीजीपी डीसी सागर ने इनाम की घोषणा की है। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से खास रिपोर्ट संपादक दशरथ प्रसाद गौतम की
2,520 1 minute read