अमित पाटीदार/सारंगी
नगर के अति प्राचीन खेड़ापति हनुमान जी मंदिर पर संगीत मय शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है कथा की शुरुआत 15 में को हुई पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई शिव महापुराण कथा का आयोजन मुख्य जजमान गेंदालाल मालवीय एवं नगर के भक्तगण की ओर से किया जा रहा है
कथावाचक पंडित श्री मयंक श्याम सुंदर शर्मा राजोद द्वारा व्यास पीठ से शिव महापुराण कथा का महत्व समझाया उन्होंने कहा कि ईश्वर की सच्चे मन से भक्ति करने से फलदाई पुण्य मिलता है जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को भगवान का स्मरण करना चाहिए ताकि उसके सभी कष्ट एवं दुख दूर हो सके मनुष्य के जीवन में अभिमान ही पतन का कारण है कथा के दौरान उनके द्वारा समुधुर संगीत पर भजनों की प्रस्तुति दी गई भजनों पर पूरे पंडाल में शिव भक्त नृत्य करते हुए आनंद ले रहे कथा का आयोजन प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच हो रहा है कथा विश्राम के बाद महा आरती एवं महाप्रसादी का वितरण अलग-अलग भक्तों द्वारा किया जा रहा है शिव महापुराण कथा का समापन 21मई को होगा
कल शनिवार को शिव विवाह का आयोजन रहेगा मुख्य जजमान एवं आयोजक समिति ने नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के शिव भक्तों से निवेदन किया है कथा पंडाल में पधारकर धर्म लाभ लेवे