मध्य प्रदेश में गर्म हवाओं ने जीना दुश्वार कर दिया है। मौसम लगातार रंग बदल रहा है ।कहीं बारिश और तेज आंधी कहर मचा रही है। कहीं तीखी धूप और गर्मी से लोग तंग हैं। प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी रायसेन हरदा समेत 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
12 जिलों में बारिश का अलर्ट –
IMD ने 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के आज रायसेन, हरदा, खंडवा ,बुरहानपुर, छिंदवाड़ा ,बैतूल, पांढुरना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। साथ ही तेज हवाएं भी चलेगी।
गर्मी और हीट वेव से लोगों में परेशानी –
गुरुवार को कई जगहों पर बारिश हुई तो कई जगहों पर भीषण गर्मी देखने को मिली। मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में गर्म हवाओं का असर देखने को मिला। ग्वालियर सबसे गर्म शहर रहा जहां पारा 43.7 डिग्री दर्ज किया गया। 11 शहरों में 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। 25 मई के बाद गर्म हवाएं लोगों का जीना मुहाल कर सकती है। मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है।