पीएम मोदी के कार्यकाल में हर वर्ग को मिली निराशा-डॉ. एसपी सिंह पटेल
प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर इण्डिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल ने गुरूवार को व्यापक जनसंपर्क अभियान में अपने पक्ष में समर्थन जुटाने की सार्थक पहल मे नजर आये। जिले में जनसंपर्क अभियान तथा बैठकों व लोगों से सामूहिक मुलाकात को लेकर जोश में दिखे सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल ने कहा कि देश की जनता को मोदी सरकार के कार्यकाल में सिर्फ निराशा और नकारात्मकता मिली है। उन्होनें कहा कि महंगाई, बेरोजगारी से हर वर्ग की पीड़ा अब किसी से छुपी नहीं है। डॉ. एसपी सिंह पटेल ने भाजपा की घेराबंदी करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों ने जनहित को लेकर अपना कोई वायदा पूरा नहीं किया। उन्होनें कहा कि भाजपा नेताओं के पास चुनाव के समय सिर्फ जुमला और झूठ के अलावा कोई भी मुददा जनता के बीच नहीं रह गया है। इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल ने जनसंपर्क अभियान में गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ संसदीय क्षेत्र प्रतापगढ़ के विधानसभा रानीगंज क्षेत्र के नरसिंहगढ़ दसिया मानपुर, देल्हुपुर, खरवई, मल्हुपुर, दिकैनी पटेल बस्ती, दिवैनी बिन्द बस्ती, छालामई, नौवापुर, कोट का पुरवा संसारपुर आदि जगहों में लोगों से मिलकर अपने पक्ष में जनसमर्थन मजबूत करने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहेगें। जनसम्पर्क के दौरान डॉ. शेर बहादुर यादव जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, विधानसभा अध्यक्ष शेरबहादुर यादव, संतोष यादव (पूर्व जिपंस गौरा व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मजदूर सभा), डॉ. अयाज़ अहमद (बीडीसी), इमरान प्रधान, सुरेश यादव, डॉ. अनिल यादव (सेक्टर प्रभारी), कलीम, होरीलाल, नीरज पटेल (सेक्टर प्रभारी), शेर अली, मुन्ना यादव, जावेद प्रधान, अफसर आलम, अभिषेक सरोज, रामराज पटेल, हरीश पाल, रमेश पटेल प्रधान, सूरत सिंह पटेल (पूर्व प्रधान), जवाहरलाल सरोज, राजेंद्र प्रसाद (सेक्टर प्रभारी), शिव शंकर (बूथ अध्यक्ष), लवलेश कुमार यादव, सुनील कुमार, मंजू पटेल, शीलम विश्वकर्मा, हेमराज विश्वकर्मा, राहुल गौतम, निसार अहमद, ंसवा यादव (सेक्टर प्रभारी), धीरेन्द्र यादव, अब्दुल मजीद आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल के समर्थन में पूर्व एमएलसी कान्ती सिंह पटेल ने भी चिलबिला, प्रतापगढ़ स्थित कार्यालय पर लोगों से जनसंपर्क कर गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल के समर्थन में लोगों से सहयोग की अपील की। इसी क्रम में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता सुशील कुमार ने विधानसभा प्रतापगढ़ में गठबंधन के कार्यकर्ताओं संग जनसंपर्क अभियान में शामिल होकर गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल के पक्ष में समर्थन मांगा। डॉ. एसपी सिंह पटेल के लिए समर्थन को लेकर पट्टी विधानसभा विधायक रामसिंह पटेल पट्टी विधानसभा के ग्राम सरखेलपुर, सोनही, यहियापुर, लक्ष्मणपुर ब्लॉक व बाबा बेलखर नाथ धाम में आयोजित समाजवादी पार्टी की नुक्कड़ सभा में सम्म्मिलित हुए। उन्होने ग्राम पंचायत रस्तीपुर में दिनेश पटेल के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल को जिताने की अपील किया। इस मौके पर शिखर पाल पटेल, विधानसभा अध्यक्ष पट्टी आरके भीम, पप्पू भैया जिला उपाध्यक्ष, समीम प्रधान, सहरे गुलनाज़, अब्दुल वासिब, इमरान, इरसाद, आदिल, आमिर, सलमान, दीपक सिंह प्रधान, रामप्रताप सिंह, विजय सिंह, राकेश सिंह, देवेंद्र सिंह, चन्द्रिका सिंह अरुण सिंह मास्टर, रामबचन, आशीष पटेल, रजनीश राणा, प्रेम पटेल आदि मौजूद रहे। वहीं गुरूवार को सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल के पक्ष में चुनावी माहौल को तेज़ करने निकले उनके पुत्र हर्षित पटेल ने विधानसभा विश्वनाथगंज के तेलियाही, दादूपुर, सगरा सुन्दरपुर, तिना, कोठार मंगोलेपुर, चांदपुर, रघवापुर, डांडी खास, शिवबोझ, डीह मेंहँदी आदि जगहों पर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क को लेकर कार्यकर्ताओं व समर्थकों में भारी उत्साह दिखा। इस मौके पर अयोध्या प्रसाद वर्मा, राज कोरी, राजेंद्र यादव एडवोकेट, विपिन दुबे, रामअंजोर पाल, नन्हें मिस्त्री, बड़े तिवारी पूर्व प्रमुख आदि मौजूद रहे।