सिद्धार्थ नगर। एसपी प्राची सिंह ने पुलिस कार्यालय पर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सड़वा गांव के पोखरे के पास एक व्यक्ति अवैध असलहों को बना कर बेचने का काम करता है। इटवा थाना की पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए घेराबंदी कर दी। पुलिस पहुंची तो अंदर से खटपट की आवाजें आ रही थी। पुलिस को देख कर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया। मौके की तलाशी लेने पर चार अदद तमंचा जिसमें तीन तमंचा 12 बोर व एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ है। इसके अलावा एक नाल 12 बोर, तीन खोखा कारतूस, तमंचा बनाने के विभिन्न उपकरण, भठ्ठी लोहे की धौकनी, कोयला आदि बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम इकबाल अहमद पुत्र बबलू उर्फ मुबारक निवासी चौखड़ा हाल पता सड़वा थाना इटवा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3/5/25/26 शस्त्र अधिनियम का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी का अपराधिक इतिहास
आरोपी इकबाल अहमद के खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ इटवा थाना में 2016 में धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व उसी साल धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर अधिनियम का मामला दर्ज हुआ था।











