लूट के फोन और नगदी सहित आरोपी गिरफ्तार
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के मंजूरगढी गेट के सामने हुई लूट की घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के पास से पुलिस एक लूटा गया फोन व नगदी बरामद की है । पुलिस के अनुसार , पीड़ित विपिन कुमार निवासी जाटम चौराहा थाना विजयगढ के साथ 13 मई की रात्रि दो फोन व 2500 रुपये लूट की घटना हुई थी । मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया । इसमें पुलिस ने आरोपी आलिम पुत्र साबिर उर्फ शाबिर निवासी मौलाना आजाद नगर नगला पटवारी थाना क्वार्सी को पकड़ लिया । जबकि उसका साथी फरार है । आरोपी के पास से 1 मोबाइल व 500 रुपये बरामद हुए है । पुलिस के मुताबिक इसके खिलाफ 9 मुकदमा दर्ज हैं ।