Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

शशि माहेश्वरी को मिला विजनरी लीडर पुरस्कार।।।

एंजिल पब्लिक स्कूल नोहर की निर्देशिका है श्रीमती शशि माहेश्वरी।।

http://(मोहरसिंह) नोहर,जिला,हनुमानगढ़,राजस्थान _________________________ स्थानीय एंजल पब्लिक स्कूल की निदेशिका श्रीमती शशि माहेश्वरी को विद्यालय निदेशक के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए क्लस्टर ऑफ अचीवर्स कार्यक्रम के तहत विजनरी लीडर पुरस्कार प्राप्त हुआ है। गुरुग्राम के होटल लीला एंबियंस में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध सुपर 30 इंस्टीट्यूट के संचालक पद्मश्री पुरस्कार विजेता आनंद कुमार ने श्रीमती शशि माहेश्वरी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। आपको बतादें कि श्रीमती शशि माहेश्वरी विगत 25 वर्षों से एंजिल पब्लिक स्कूल के माध्यम से नोहर में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है तथा मात्र 47 छात्रों की छात्र संख्या से बढ़ावा देकर विद्यालय को लगभग 1200 छात्र संख्या के सीबीएसई मान्यता प्राप्त क्षेत्र के पहले विद्यालय के रूप में विकसित करने का श्रेय इन्ही को जाता है। साथ ही विद्यालय अपने शानदार परीक्षा परिणामों एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए क्षेत्र में एक अलग ही पहचान रखता है। श्रीमती शशि माहेश्वरी को यह सम्मान प्राप्त होने पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों,अभिभावकों एवं अध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!